जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश भर में राजपूत समाज में आक्रोश है. इस आक्रोश के बीच बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है. राजस्थान बंद और जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आज सुबह 11:00 बजे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की अहम बैठक बुलाई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और ADG क्राइम दिनेश एमएन से बात कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है.
राजे ने की कमिश्नर और ADG से बात : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घोर निंदा की और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की. राजे ने गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश और जयपुर में उपजे हालातों को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और ADG क्राइम दिनेश एमएन से बात की और कहा कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.