राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में RAS अधिकारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह बात - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह आरएएस अधिकारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करना बताया गया है.

RAS officer committed suicide, RAS अधिकारी ने किया सुसाइड
RAS अधिकारी ने किया सुसाइड

By

Published : Jun 7, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 12:25 PM IST

करधनी (जयपुर). क्षेत्र के करधनी थाना क्षेत्र के कनकपुरा रेलवे ट्रैक के पास सोमवार सुबह आरएएस अधिकारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जहां घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

करधनी थानाधिकारी राजेश बाफना ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे थाने में सुचना मिली. जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति कनकपुरा फाटक के पास ट्रेन के आगे कट गया है. जिस पर करधनी पीसीआर और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-Tokyo olympics 2021 के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी, देश के लिए पदक लाने की तैयारी के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी, देश के लिए पदक लाने की तैयारी

पुछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह वैशाली की तरफ से आ रहा था, तभी अचानक जयपुर से फुलेरा ट्रैक पर एक शव पड़ा था. थानाधिकारी ने जांच की तो आरएएस अधिकारी होना सामने आया. वहीं जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करना बताया गया है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुर अस्पताल भिजवाया है. जानकारी के मुताबिक RAS अधिकारी 2012 बेंच का था.

Last Updated : Jun 7, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details