राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RAS परीक्षा और ERCP मामले को लेकर सीएम से मिले मंत्री किरोड़ी लाल, की ये मांग - ERCP

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की. मीणा ने RAS परीक्षा को स्थगित कराने और ERCP को शुरू करने की मांग की.

Kirodi Lal met CM Bhajanlal
सीएम भजनलाल और मंत्री किरोड़ी लाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 1:45 PM IST

किरोड़ी मीणा का बड़ा बयान

जयपुर. पिछले कई दिनों से RAS मेंस परीक्षा स्थगित करवाने को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को भजनलाल शर्मा के मंत्री का समर्थन मिला है. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर RAS भर्ती परीक्षा को स्थगित कराने की मांग की. इसके साथ ही मीणा ने ERCP को शुरू करने की भी मांग की.

ये रखी मांग : कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद कहा कि आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी परीक्षा स्थगित कराने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मेरे से भी मिले. अभ्यर्थियों की मांग को लकेर सीएम से मिला हूं. सीएम को अवगत कराया कि अभ्यर्थियों को तैयारी का पूरा समय मिलना चाहिए. अभ्यर्थी चुनाव में व्यस्त रहे हैं.

पढ़ें :आरएएस मेंस को स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लामबंद, बोले- RPSC ने नहीं दिया समय

मीणा ने कहा कि आमतौर पर अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए 5 से 6 महीने का समय मिलता है, लेकिन इस बार केवल 3 महीने का समय मिल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के सामने अभ्यर्थियों की समस्या को रखा. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया जाएगा. इसके साथ ही मीणा ने सीएम के सामने पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी कैसे जल्द से जल्द हो लागू और लोगों को फायदा मिले, इसे लेकर भी चर्चा की है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लेकर मंत्रिमंडल के सदस्यों की कमेटी जल्द बनेगी. ये कमेटी केन्द्र सरकार से बातचीत कर योजना को आगे बढ़ाने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details