जयपुर. पिछले कई दिनों से RAS मेंस परीक्षा स्थगित करवाने को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को भजनलाल शर्मा के मंत्री का समर्थन मिला है. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर RAS भर्ती परीक्षा को स्थगित कराने की मांग की. इसके साथ ही मीणा ने ERCP को शुरू करने की भी मांग की.
ये रखी मांग : कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद कहा कि आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी परीक्षा स्थगित कराने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मेरे से भी मिले. अभ्यर्थियों की मांग को लकेर सीएम से मिला हूं. सीएम को अवगत कराया कि अभ्यर्थियों को तैयारी का पूरा समय मिलना चाहिए. अभ्यर्थी चुनाव में व्यस्त रहे हैं.