जयपुर. जिले में एसीबी की ओर से खान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी बीडी कुमावत और दो दलालों को 7 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप करने के बाद तीनों आरोपियों के आवास पर एसीबी का छानबीन जारी है. वहीं तीनों आरोपियों से एसीबी मुख्यालय में लगातार पूछताछ जारी है.
बता दें कि RAS अधिकारी बीडी कुमावत के आवास से प्रॉपर्टी के अनेक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही दलाल ओम सिंह के आवास से भारी मात्रा में प्रॉपर्टी के कागजात, रुपए इन्वेस्ट करने के दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है. आरोपियों ने परिवादी विरेंद्र की माइंस में अनियमितताएं पाए जाने पर पूरे प्रकरण को रफा-दफा करने की एवज में 55 लाख रुपए की डिमांड की. वहीं इसके साथ मामले पर रिलीफ देते हुए कोर्ट का स्टे दिलवाने की एवज में 7 लाख रुपए मांगे गए. जिस पर एसीबी टीम ने देर रात रिश्वत राशि के साथ RAS अधिकारी और दो दलालों को ट्रैप कर लिया.