जयपुर.प्रदेश में 3 संभाग और 19 नए जिले बनने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी भले ही तेज हो रही हो, लेकिन सीएम गहलोत के इस फैसले के समर्थन में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उतर आए हैं. आरएएस एसोसिएशन ने नए जिले और संभाग बनाने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की ओर से लिया गया निर्णय प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
एसोसिएशन ने शनिवार को संयुक्त बयान जारी करते हुए इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी व्यक्त किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने इसे ऐतिहासिक घोषणा बताते हुए इस निर्णय का स्वागत किया.बजाड़ ने कहा है कि प्रदेश के इतिहास में आज तक इतने बडे़ पैमाने पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की घोषणा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है जब राज्य सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बनेगा. बजाड़ ने कहा कि नए जिलों और संभाग के गठन से प्रशासनिक ढांचा मजबूत होने के साथ ही विकास कार्यक्रमों के साथ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आसानी होगी.