जयपुर. राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे केमिकल से जलाने के मामले में एक बार फिर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि राजस्थान में जंगलराज काम हो रहा है. आम आदमी के लिए यह सरकार श्राप बन चुकी है. चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए गहलोत सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया.
आम जन के लिए श्राप बनी गहलोत सरकार: मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बालोतरा में एक दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर उसे तेजाब से जलाने की घटना सम्पूर्ण क्षेत्र के साथ राजस्थान पर काला धब्बा और लचर कानून-व्यवस्था का प्रमाण है. प्रदेश कांग्रेस के कुशासन में व्याप्त यह जंगलराज आज प्रदेश के हर आमजन के लिए श्राप बन चुका है और गृहमंत्री का पद लिए बैठे गहलोत ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था से आंख मूंद ली है. चौधरी ने पीड़ित महिला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता की, साथ ही उन्होंने इस संबंध में क्षेत्रीय प्रशासन से वार्ता कर घटना को तुरंत प्रभाव से संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का गहलोत सरकार पर निशाना पढे़ं :राजस्थान : घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, केमिकल डाल लगाई आग...
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी साधा निशाना : बाड़मेर की घटना को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में बहन-बेटियों से बर्बरता रुकने का नाम नहीं ले रही है. हम राजस्थानियों ने कभी सोचा नहीं था कि ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे. शेखावत ने आगे कहा कि हैवानियत की शिकार हमारी इस बहन के स्वास्थ्य लाभ की भगवान से प्रार्थना है, लेकिन गहलोत जी से सवाल है कि इन राक्षसों को रोकने के लिए आपने अब तक क्यों कुछ नहीं किया ?
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी साधा निशाना ये है मामला : बता दें कि बाड़मेर जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें युवक ने दुष्कर्म कर महिला को केमिकल से जला दिया. पीड़िता को गंभीर हालत में बालोतरा में करवाया भर्ती, जहां से उसे शुक्रवार को जोधपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में लोग एकत्रित भी हुए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.