जयपुर. अलवर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अब राजधानी जयपुर के बगरू थाना इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने बगरू थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
राजधानी के बगरू इलाके में नाबालिग से रेप, आरोपी ने बनाया अश्लील वीडियो
राजधानी जयपुर के बगरू थाना इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि बगरू थाने में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई है. मामले में आरोपी नामजद है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में लगी है. पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के मुताबिक 10 महीने से आरोपी पीड़िता को अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. जांच में सामने आया कि फेसबुक के जरिए आरोपी की पीड़िता से बातचीत शुरू हुई थी. जिसके बाद नाबालिग को अपने झांसे में लेकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा.
आरोपी ने पीड़िता का एक अश्लील वीडियो भी बनाया है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बगरू थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.