राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rape in Jaipur: शादी का झांसा दे 5 साल तक देह शोषण, अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल - अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

जयपुर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से (Raped on Pretext of Marriage) लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया कि आरोपी पिछले 5 सालों से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था.

Raped on Pretext of Marriage
Raped on Pretext of Marriage

By

Published : Jan 27, 2023, 12:06 PM IST

जयपुर.राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 5 सालों से देह शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़िता ने गुरुवार रात शास्त्री नगर थाने में मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि साल 2017 में मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और जल्द शादी करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर पीड़िता का देह शोषण करना शुरू कर दिया.

शादी का दबाव बनाने पर करने लगा ब्लैकमेल: पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि साल 2021 में आरोपी उसे अपने साथ रावण का चौराहा स्थित एक किराए के मकान पर ले गया और जल्द शादी करने का आश्वासन दिया. वहां भी आरोपी ने पीड़िता का देह शोषण करना जारी रखा और जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर शादी करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें -Rape in Rajsamand: नाबालिग से दुष्कर्म, सात हैवानों ने 5 दिन तक की मनमानी...आरोपियों में एक नाबालिग

इसके साथ ही आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने और कानूनी कार्रवाई करने पर पीड़िता और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़िता के घर जाकर उसे और उसके पूरे परिवार को भी धमकाया था. जिसके बाद पीड़िता ने गुरुवार देर रात शास्त्री नगर थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details