जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में एक कैब चालक का अपहरण कर बंधक बना उसके घरवालों से फिरौती मांगने और लूट की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Ransom demanded from kidnapped cab driver) है. इस पूरी वारदात के बाद भयभीत कैब चालक ने जयपुर शहर छोड़ दिया और अब अपने गांव जाकर रह रहा है. पीड़ित ने मंगलवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि करौली निवासी 21 वर्षीय देवेश कुमार मीणा के साथ वारदात हुई है. परिवादी कैब चलाने का काम करता है. वह सोमवार रात 10 बजे सवारी को छोड़कर हनुमान होटल के पास पहुंचा. तभी पीछे से आई एक बिना नंबर की लग्जरी कार में सवार दो बदमाश उसके पास आए. बदमाशों ने परिवादी के साथ मारपीट कर उसे पीछे की सीट पर पटक बंधक बना लिया.
पढ़ें:अलवर में युवक का अपहरण कर बदमाशों ने रातभर घुमाया, सुबह सड़क पर फेंक हुए फरार
घरवालों को फोन कर मांगी 1 लाख की फिरौती: इसके बाद बदमाश परिवादी को उसकी ही कैब के अंदर बंधक बनाकर ले गए और रास्ते में तीन अन्य बदमाशों को भी गाड़ी में बैठा लिया. चलती कार में परिवादी के साथ बदमाशों ने मारपीट कर 8 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लूट लिया. उसके बाद परिवादी के फोन से ही उसके घर वालों को फोन कर 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी. जिस पर परिवादी के घर वालों ने 10 हजार रुपए फोन-पे किए. इसके बाद बदमाशों ने परिवादी से उसकी एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछकर 10 हजार रुपए निकाले और परिवादी के ही कार्ड से पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल भरवाया.