जयपुर.जयपुर जंक्शन से कुछ ही दूर पहले खातीपुरा स्टेशन पर आज शुक्रवार को रानीखेत एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ गई. जिसके चलते ट्रेन करीब 1 घण्टे से ज्यादा समय से खातीपुरा स्टेशन पर ही खड़ी है. बता दें कि इस ट्रेन से रोजाना हजारों यात्री अलवर से जयपुर के बीच यात्रा करते हैं.
बता दे कि यह ट्रेन गांधीनगर स्टेशन पर सुबह के 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचती है. लेकिन इंजन फेल हो जाने की वजह से करीब 1 घंटे 30 मिनट तक लेट हो गई है. वहीं, इस ट्रेन के पीछे अलवर से जयपुर के बीच में कई ट्रेनें आती है. ऐसे में रानीखेत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में कुछ ही मिनटों का अंतराल रहता है.