राजस्थान

rajasthan

Randhawa Strict Action: जयपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान अनुपस्थित मंत्रियों को रंधावा का नोटिस

By

Published : Feb 2, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 6:09 PM IST

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जयपुर संभाग के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Randhawa gave notice to absent ministers) में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों को प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कारण बताओ नोटिस दिया है.

Hath Se Hath Jodo Abhiyan in Jaipur
अनुपस्थित नेताओं को रंधावा ने भेजा नोटिस

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की बैठकों से नदारद रहने वाले मंत्रियों, विधायकों पर अब प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने को लेकर राजस्थान कांग्रेस के स्टेट इंचार्ज काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. बीते 27 जनवरी को अजमेर और 28 जनवरी को जयपुर संभाग के प्रमुख नेताओं की बैठक से नदारद रहने वाले नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं. शुरुआती चरण में इन बैठकों से नदारद रहने वाले मंत्रियों को बड़ा जिम्मेदार माना है और पहले चरण में इन मंत्रियों को कारण बताओ नोटिस भी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जारी कर दिए हैं.

प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 28 जनवरी को मंत्रियों, विधायकों और जिम्मेदार नेताओं के अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीर माना था. उनसे एक्सप्लेनेशन कॉल कर लिया गया था, जिसमें पहले चरण में मंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिन नेताओं की ओर से 28 जनवरी को बैठक में नहीं आने का सही कारण नहीं भिजवाया गया होगा, उन्हें भी नोटिस जारी किए जाएंगे. संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर संबंधित नेता पर कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें.कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विधायक की खिलाफत, कार्यकर्ता बोले स्थानीय को मिले टिकट

यह मंत्री नहीं आए थे 28 को बैठक में
लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, महेश जोशी, राजेंद्र गुढ़ा, परसादी लाल मीणा, मुरारी लाल मीणा अनुपस्थित रहे.

ये विधायक भी नहीं आए और कारण भी नहीं बताया
विधायक गंगा देवी, रफीक खान, वेद सोलंकी, बाबूलाल कठूमर, दीपचंद खेरिया, जोहरी लाल मीणा, साफिया जुबेर, संदीप यादव, दीपेंद्र सिंह शेखावत, वीरेंद्र चौधरी, परसराम मोरदिया, राजकुमार शर्मा, रीटा चौधरी, जीआर खटाणा ने अनुपस्थित रहने का कारण नहीं भिजवाया.

Last Updated : Feb 2, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details