जयपुर.राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले को लेकर अब नगर निगम भी हरकत में आ गया है. मृतक के मकान के पास बन रही बहुमंजिला होटल के अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को कार्रवाई की. निगम दस्ते ने होटल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान होटल की दीवार और छत को ध्वस्त किया गया. वहीं, देर शाम तक कार्रवाई चलने के बाद उसे रोक दिया गया. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे होटल को ध्वस्त करने की मांग की.
नगर निगम की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. साथ ही होटल के सामने वाले रास्ते पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था. मामले में नगर निगम हेरिटेज हवामहल जोन के उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि होटल में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत थी. कार्रवाई से पहले नोटिस दिए गए थे. मामला ज्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी नीचे की दीवारों को ध्वस्त कर रही थी तो एक मशीन से छत को पंचर किया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.