राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या भेजे गए एक लाख पैकेट प्रसाद, बालमुकुंदाचार्य ने कहा-कांग्रेस के लोग राम मंदिर के विरोधी - Balmukund Acharya on Congress

विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत प्रसाद अर्पण कार्यक्रम के तहत एक लाख प्रसाद के पैकेट जयपुर से अयोध्या भेजे गए हैं. इस मौके पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस के लोग हमेशा से राम मंदिर के विरोधी रहे हैं.

Balmukund Acharya says this on Congress
विधायक बालमुकुंदाचार्य

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 7:45 PM IST

एक लाख प्रसाद के पैकेट जयपुर से अयोध्या रवाना

जयपुर.22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. करीब 500 साल के बाद भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में काफी उत्साह है. 22 जनवरी को दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद की ओर से उत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी के आदर्श नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर से एक लाख प्रसाद के पैकेट अयोध्या के लिए रवाना किए गए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भगवा ध्वज दिखाकर प्रसाद के पैकेट का वाहन रवाना किया. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद अर्पण कार्यक्रम के तहत एक लाख पैकेट जयपुर से अयोध्या भेजे गए हैं.

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया ने बताया कि पूरे देशभर को हिंदू समाज ने एक वचन दिया था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, सौगंध राम की खाते हैं. वह सौगंध पूरा होने का समय आ गया है. 22 जनवरी को पूरा संसार इस सौगंध को पूरा होते हुए देखेगा. 22 जनवरी को श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन को पूरा देश दिवाली के रूप में मनाएगा. आज एक लाख पैकेट प्रसाद के अयोध्या के लिए रवाना किए गए हैं. कुछ दिनों पहले राम जन्मभूमि के ट्रस्टी चंपत राय जयपुर आए थे. तब उनके भोजन में बूंदी परोसी गई थी. यह प्रसाद उन्हें बहुत पसंद आया था. इसलिए उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि यह प्रसाद अयोध्या में भक्तों के लिए मंगवा सके, तो जयपुर के प्रसाद से लाखों भक्तों का मुंह मीठा कराया जा सकेगा. इसलिए प्रसाद के एक लाख पैकेट ट्रक में रखकर रवाना किए गए हैं.

पढ़ें:मेहंदीपुर बालाजी से 51 हजार किलो लड्डुओं का महाप्रसाद भेजा जाएगा अयोध्या, तैयारियां जोरों पर

कांग्रेस की ओर से अयोध्या नहीं जाने के मामले को लेकर स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि रावण के काल में श्री राम के जो विरोधी थे, वह फिर से रूप लेकर आ गए हैं और वह आज भी राम के विरोधी हैं. राम जी की कृपा जिन पर नहीं है, वह अयोध्या नहीं आ सकते. पहले रामसेतु को तोड़ने का प्रयास किया, फिर राम मंदिर नहीं बने, इसके लिए भी प्रयास किया. लेकिन राम भक्तों की कामना भगवान राम ने पूरी की है. प्रधान सेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राम को नहीं मानती, इसलिए राम मंदिर नहीं आना चाहते हैं.

पढ़ें:कारसेवा के लिए अयोध्या गए थे पदम सिंह लौद्रवा, अपने दल के पास देरी से पहुंचे, तो साथियों ने मृत मान लिया

कांग्रेस और उनके मित्र लोग हमेशा से राम और राम मंदिर के खिलाफ रहे हैं:स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि देशभर से करोड़ों राम भक्त राम उत्सव में शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण भारत के सनातनी और संतों के सानिध्य में ऐतिहासिक राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. लेकिन कुछ अभागे लोग हैं, जो राम मंदिर के खिलाफ हैं. कांग्रेस और उनके मित्र लोग हमेशा से राम और राम मंदिर के खिलाफ रहे हैं. भगवान राम को काल्पनिक कहा था. भगवान राम के अस्तित्व को भी कोर्ट में चैलेंज किया. ये लोग भगवान राम के विरोधी हैं.

Last Updated : Jan 18, 2024, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details