जयपुर.22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. करीब 500 साल के बाद भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में काफी उत्साह है. 22 जनवरी को दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद की ओर से उत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी के आदर्श नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर से एक लाख प्रसाद के पैकेट अयोध्या के लिए रवाना किए गए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भगवा ध्वज दिखाकर प्रसाद के पैकेट का वाहन रवाना किया. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद अर्पण कार्यक्रम के तहत एक लाख पैकेट जयपुर से अयोध्या भेजे गए हैं.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया ने बताया कि पूरे देशभर को हिंदू समाज ने एक वचन दिया था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, सौगंध राम की खाते हैं. वह सौगंध पूरा होने का समय आ गया है. 22 जनवरी को पूरा संसार इस सौगंध को पूरा होते हुए देखेगा. 22 जनवरी को श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन को पूरा देश दिवाली के रूप में मनाएगा. आज एक लाख पैकेट प्रसाद के अयोध्या के लिए रवाना किए गए हैं. कुछ दिनों पहले राम जन्मभूमि के ट्रस्टी चंपत राय जयपुर आए थे. तब उनके भोजन में बूंदी परोसी गई थी. यह प्रसाद उन्हें बहुत पसंद आया था. इसलिए उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि यह प्रसाद अयोध्या में भक्तों के लिए मंगवा सके, तो जयपुर के प्रसाद से लाखों भक्तों का मुंह मीठा कराया जा सकेगा. इसलिए प्रसाद के एक लाख पैकेट ट्रक में रखकर रवाना किए गए हैं.
पढ़ें:मेहंदीपुर बालाजी से 51 हजार किलो लड्डुओं का महाप्रसाद भेजा जाएगा अयोध्या, तैयारियां जोरों पर