जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में घमासान लगातार जारी है. जिसके चलते नागौर जिला क्रिकेट संघ से हाल ही में चुने गए अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने सीपी जोशी को लेकर बड़ा बयान दिया है. डूडी ने कहा है कि आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी कानून के दायरे से बाहर जाकर काम कर रहे हैं.
सीपी जोशी को लेकर डूडी का बयान उन्होंने कहा कि सीपी जोशी को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी भी जिला क्रिकेट संघ पर प्रतिबंध लगाए. दरअसल, रामेश्वर डूडी और आरएस नांदू गुट की ओर से 22 सितंबर को आरसीए के चुनाव प्रस्तावित हैं और मंगलवार को जयपुर स्थित ग्रास फील्ड क्लब में चुनावी प्रक्रिया भी शुरू की गई है.
जिसे लेकर डूडी ने कहा कि आरसीए के दफ्तर पर ताला लगा दिया गया है तो ऐसे में हमें चुनावी प्रक्रिया संपन्न करनी पड़ रही है. लेकिन इसके बावजूद हमे पुलिस का डर दिखाया जा रहा है. हाल ही में सीपी जोशी ने इन चुनाव को लेकर कहा था कि जब तक आरसीए पर बैन लगा है तब तक चुनाव मान्य नहीं है.
पढ़ें-कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर
जिसे लेकर रामेश्वर डूडी ने कहा कि जब सीपी जोशी आरसीए के अध्यक्ष बने थे तब भी बीसीसीआई ने आरसीए पर बैन लगा रखा था तो ऐसे में सीपी जोशी को अपने बारे में भी सोचना चाहिए. हालांकि, रामेश्वर डूडी ने सीपी जोशी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से आरसीए पर लगे प्रतिबंध को हटाया है.