राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामचरण बोहरा ने रैली के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन...तो कृष्णा पूनिया सासू मां को साथ लेकर गई नामांकन भरने - jaipur loksabha seat

कृष्णा पूनिया ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को फिर फैलियर बताया तो वहीं रामचरण बोहरा ने कहा कि वे चौकिदार बनकर सेवा करेंगे.

रामचरण बोहरा और कृष्णा पूनिया ने भरा नामांकन

By

Published : Apr 15, 2019, 9:08 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया कृष्णा पूनिया बिना किसी शक्ति प्रदर्शन की जयपुर कलेक्टर रूम नंबर 6 में नामांकन दाखिल करने पहुंची थी.

उन्होंने कहा किस चुनाव में हम जनता के मुद्दे होंगे उनके विकास के मुद्दे लेकर जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो मेनिफेस्टो कांग्रेस ने तैयार किया है, उसको लेकर काम करेंगे. जनता तक सारी योजनाएं पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट जनता की विकास के लिए कटिबद्ध है.

कृष्णा पूनिया ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को फिर फैलियर बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने 5 साल में जनता के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है उन्होंने मीडिया से कहा कि आपके पास बड़े-बड़े कैमरे हैं आप खुद जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जाइयो देखिये कहां कितना विकास हुआ है.

VIDEO: रामचरण बोहरा और कृष्णा पूनिया ने भरा नामांकन

कृष्णा पूनिया के साथ उनकी सासू मां भी आई थी. पूनिया ने कहा कि जब खेलती थी और राजनीति में थी तब सासू जी ने बच्चों को संभाला है और आज मैं राजनीति में जो हूं उनके आशीर्वाद से ही हूं. कृष्णा पूनिया के साथ कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव, विधायक शकुंतला रावत, इंद्राज गुर्जर आदि कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे. कृष्णा पुनिया ने कहा गर्मी में जनता परेशान नहीं हो इसलिए बिना किसी शक्ति प्रदर्शन के नामांकन दाखिल किया है.

मैं चौकीदार बन कर जनता की सेवा करूंगा: बोहरा
रामचरण बौहरा जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामचंरण बोहरा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. मीडिया से बात करते हुए रामचरण बोहरा ने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आशीर्वाद लेकर नामांकन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं चौकीदार बंद कर जनता की सेवा करता रहूंगा सबका साथ सबका विकास के साथ काम करूंगा. उन्होंने कहा कि आज रैली में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया.

बोहरा के साथ विधायक कालीचरण सर्राफ, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और मोहन लाल गुप्ता आदि मौजूद थे. शुभ मुहूर्त का क्या इंतजार- भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल करने के लिए 10 से 12 मिनट का इंतजार किया. वे समय से पहले ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंच गए थे. इसके बाद भी रिटर्निंग अधिकारी जागरूप सिंह यादव से भी बातचीत करते रहे. उन्होंने शुभ मुहूर्त 1:15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details