जयपुर.जयपुर रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव 13 नवंबर को (Rambagh Polo club election on Nov 13) होंगे. इसके लिए नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन चुनावों में 3 गुटों ने अपनी दावेदारी पेश की है जबकि दो अन्य लोग इंडिविजुअल चुनाव मैदान में हैं. रामबाग गोल्फ क्लब के मौजूदा कैप्टन डॉक्टर अशोक गुप्ता ने एक बार फिर से दावेदारी पेश की है.
रामबाग गोल्फ क्लब के मौजूदा कैप्टन डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले 2 सालों में क्लब की ओर से गोल्फ से जुड़े कई टूर्नामेंट आयोजित किए गए हैं. इसमें जूनियर गोल्फ भी शामिल है. जूनियर गोल्फ खेलने वाले कुछ खिलाड़ी कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि बीते 2 सालों में गोल्फ क्लब का काफी विकास भी किया गया. कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इनमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया.