राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव 13 नवंबर को, कैप्टन पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में - रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव 13 नवंबर को

जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब के 13 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 3 गुटों ने दावेदारी पेश की (Rambagh Polo club election on Nov 13) है. दो अन्य लोग इंडिविजुअल चुनाव मैदान में हैं. क्लब के वर्तमान कैप्टन डॉ अशोक गुप्ता भी दावेदारों में शामिल हैं.

Rambagh Polo club election on Nov 13, Dr Ashok Gupta in the race of captain
रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव 13 नवंबर को, कैप्टन पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में

By

Published : Nov 11, 2022, 7:44 PM IST

जयपुर.जयपुर रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव 13 नवंबर को (Rambagh Polo club election on Nov 13) होंगे. इसके लिए नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन चुनावों में 3 गुटों ने अपनी दावेदारी पेश की है जबकि दो अन्य लोग इंडिविजुअल चुनाव मैदान में हैं. रामबाग गोल्फ क्लब के मौजूदा कैप्टन डॉक्टर अशोक गुप्ता ने एक बार फिर से दावेदारी पेश की है.

रामबाग गोल्फ क्लब के मौजूदा कैप्टन डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले 2 सालों में क्लब की ओर से गोल्फ से जुड़े कई टूर्नामेंट आयोजित किए गए हैं. इसमें जूनियर गोल्फ भी शामिल है. जूनियर गोल्फ खेलने वाले कुछ खिलाड़ी कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि बीते 2 सालों में गोल्फ क्लब का काफी विकास भी किया गया. कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इनमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया.

पढ़ें:रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव संपन्न, डॉ. अशोक गुप्ता ने कैप्टन पद पर जीत हासिल की

13 नवंबर को होने वाले रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव की नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और 13 नवंबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक वोटिंग वोटिंग होगी. इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. इन चुनावों में डॉ अशोक गुप्ता, सिरीश संचेती और अरुण पालावत गुट मैदान में हैं. जबकि जयमाल सिंह और ऋषि पाल सिंह इंडिविजुअल कैप्टन के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. जयपुर रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव काफी प्रतिष्ठित माने जाते हैं और प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, चिकित्सक, पुलिस अधिकारी, उद्योगपति इस क्लब के मेंबर हैं. 13 तारीख को होने वाले इन चुनावों में कैप्टन पद के अलावा सेक्रेटरी, ट्रेजरार, ज्वाइंट सेक्रेट्री और एग्जीक्यूटिव पदों पर चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details