जयपुर.रमजान के मुकद्दस महीने का इंतजार कर रहे अकीदतमंदों के लिए इंतजार और बढ़ गई है. बुधवार शाम इंतजार के मुताबिक चांद के दीदार नहीं होने की वजह से अब रमजान के पाक महीने की शुरुआत शुक्रवार से होगी. इसके बाद महीने भर रोजे रखे जाएंगे. साथ ही खुदा की इबादत में दुआओं का दौर चलेगा.
जयपुर में चीफ काजी खालिद उस्मानी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज रमजान के चांद के दीदार नहीं हुए, ऐसे में अब गुरुवार को रमजान की चांद रात होगी. साथ ही शुक्रवार यानी जुम्मे को रमजान का पहला रोजा होगा. गुरुवार से तरावीह की विशेष नमाज पढ़ी जाएगी. धर्म के अनुसरण की सीख देता है रमजान का महीनाः इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार रमजान के महीने को सबसे पवित्र माना जाता है. इस दौरान पूरा समय अल्लाह की इबादत में लगाया जाता है.