जयपुर.साल 2014 में 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने वाले जयपुर सांसद रामचरण बोहरा इस चुनाव में भी बड़ी जीत दर्ज की है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. जीत के बाद मतगणना केंद्र पर ही कार्यकर्ताओं ने बोहरा का माल्यार्पण किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में रामचरण बोहरा ने इस जीत को जयपुर शहर की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
100 दिन में ही खुल गई कांग्रेस की पोल: रामचरण बोहरा - जयपुर
जयपुर शहर से बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार अभिनंदन. लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिला है जोरदार समर्थन.
भाजपा के प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं मे जाेश
साथ ही कहा कि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने झूठे वादे कर आम जनता का समर्थन हासिल किया था. लेकिन 100 दिन में ही कांग्रेस की पोल खुल गई. जिसके चलते जयपुर शहर के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को बहुमत मिला है.
Last Updated : May 23, 2019, 6:50 PM IST