जयपुर.देश और प्रदेश में गुरुवार को रामनवमी की धूम रही. इस मौके पर जगह-जगह आयोजन किए गए. पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधायक सचिन पायलट रामनवमी के मौके पर चांदपोल बाजार स्थित श्रीरामचंद्र जी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में तरक्की और खुशहाली की कामना की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी.
देश-प्रदेश में कायम रहे प्रेम-भाइचारा :मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा में सब लीन हैं. रामनवमी के पावन अवसर पर मैं प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं कि आपस का प्रेम-भाइचारा और अमन-चैन बरकरार रहे. भगवान राम की पूजा अर्चना पूरा देश प्राचीन काल से करता आया है. इस मौके पर सभी लोगों को मैं बधाई देना चाहता हूं.