जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. मीणा के इस बयान के बाद अब बीजेपी कांग्रेस पर पूरी तरीके से हमलावर हो गई है. पिछले दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के खिलाफ दिए गए धरने पर भी अब बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट जो मुद्दा उठा रहे थे, उस मुद्दे की हवा तो अब कांग्रेस के नेता और विधायक रामनारायण मीणा ने निकाल दी है. कांग्रेस के नेताओं को दूसरी पार्टी पर आरोप लगाने से पहले अपनी पार्टी में और भ्रष्टाचार को देख लेना चाहिए. कभी इस तरह का धरना पानी ही पार्टी में हुए भ्रष्टाचार पर भी दे देते.
लूटने का हो रहा काम : रामलाल शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट के जिस मुद्दे उठाए जा रहे थे, उन मुद्दों की हवा तो कांग्रेस के नेता रामनारायण मीणा ने ही निकाल दी. रामनारायण मीणा ने कहा कि आखिरकार मुख्यमंत्री जी की क्या मजबूरी है कि वो भ्रष्ट मंत्रियों को क्यों नहीं हटाते. इसका सीधा सीधा अर्थ यह हुआ कि राजस्थान सरकार के सारे नुमाइंदे भ्रष्टाचार के आखंड में डूबे हुए हैं और आवश्यकता इस बात की है कि क्या सरकार रामनारायण मीणा की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देने और कार्रवाई करने का साहस उठाएगी या सिर्फ प्रदेश की प्राकृतिक संपदाओं को लूटने का काम करेंगे. चाहे वो कांग्रेस के विधायक हों या फिर कांग्रेस के मंत्री हों या फिर कांग्रेस के कार्यकर्ता हों, ये सब प्राकृतिक संपदाओं को लूटने का काम कर रहे हैं ना कि जनता का भला करने का काम कर रहे हैं.