राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायलट समर्थक राखी गौतम को बनाया गया महिला कांग्रेस का राजस्थान अध्यक्ष - राजस्थान कांग्रेस महिला अध्यक्ष का पद

करीब डेढ़ साल से खाली पड़े राजस्थान महिला कांग्रेस के पद को एआईसीसी ने भर दिया है. अब राखी गौतम को नया अध्यक्ष बनाया गया है.

Rakhi Gautam appointed Rajasthan women congress president
पायलट समर्थक राखी गौतम को बनाया गया महिला कांग्रेस का राजस्थान अध्यक्ष

By

Published : Jul 24, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 10:25 PM IST

जयपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थक राखी गौतम को राजस्थान महिला कांग्रेस की कमान सौंपी गई है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने राखी गौतम को राजस्थान महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले राखी गौतम ने बीते चुनाव में कोटा दक्षिण से चुनाव लड़ा था. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में उन्हें सचिव से प्रमोट कर महासचिव भी बनाया गया था.

बता दें कि राखी गौतम को सचिन पायलट समर्थक माना जाता है और इस नियुक्ति को सचिन पायलट की चुप्पी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. करीब डेढ़ साल से खाली राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली था. डेढ़ साल पहले जब रेहाना रियाज को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, तो राजस्थान कांग्रेस महिला अध्यक्ष का पद खाली हो गया. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद ही सही, लेकिन राजस्थान महिला कांग्रेस को अब राखी गौतम के रूप में नई अध्यक्ष मिल गई है. ?

पढ़ें:अभद्र टिप्पणी को लेकर सुलझा गतिरोध, भाजपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर, राजपूत समाज का धरना समाप्त

राजस्थान के साथ ही 5 अन्य राज्यों को भी मिली महिला कांग्रेस अध्यक्षःऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार राजस्थान महिला कांग्रेस की कमान राखी गौतम को दी गई है, तो वहीं आंध्र प्रदेश की महिला कांग्रेस अध्यक्ष लम थन्थिया कुमारी, बिहार की सरवत जहान फातिमा, जम्मू कश्मीर की शमीमा रैना और त्रिपुरा की सर्बानी घोष चक्रवर्ती महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनी है.

पढ़ें:नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के छलके आंसू, कहा गहलोत-डोटासरा ने मेरे जैसे मोटरसाइकिल पर चलने वाले को बनाया जिला अध्यक्ष

राखी की नियुक्ति पर कोटा में लगे लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी राखी गौतम को महिला कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर कोटा में कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की पार्षद शालिनी गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घटोत्कच चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां पर पहले उन्होंने आतिशबाजी की, मिठाई बांटी और एक दूसरे का भी मुंह मीठा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए की "लड़की हूं लड़ सकती हूं".

राखी की नियुक्ति पर कोटा में लगे लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे

इस दौरान कांग्रेस पार्षद शालिनी गौतम ने कहा कि राखी गौतम वर्तमान में दिल्ली गई हुई हैं. वह 28 जुलाई को वापस लौटेंगी. इस दौरान भव्य स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा, साथ ही उनका कहना है कि राखी गौतम के नियुक्ति से हाड़ौती में कांग्रेस मजबूत होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी भी बड़ी संख्या में मैदान में होगी. उन्हें जीत दिलाने की जिम्मेदारी भी राखी गौतम पर होगी.

Last Updated : Jul 24, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details