जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा का जन्मदिन शुक्रवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में मनाया गया. इस दौरान लोकेश शर्मा को पिंक सिटी प्रेस क्लब का मानद सदस्य भी बनाया गया. लोकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकार और पत्रकारिता के लिए संवेदनशील है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा ने कहा कि मेरे जीवन में पत्रकारों ने मेरी बहुत मदद की है. मैं बिना डिग्री के एक जर्नलिस्ट हूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योजनाओं को लेकर काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंचनी चाहिए. यह काम मीडिया अच्छी तरह से कर सकता है. जब तक सरकार की योजनाएं आमजन तक नहीं पहुंचेगी तब तक उसका उपयोग जनता कैसे कर पाएंगी.
पढ़ें- अब बिना भय फैसले ले सकेंगे बैंक अधिकारी, सीवीसी ने धोखाधड़ी की जांच को समिति बनाई
लोकेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकार और पत्रकारिता के लिए संवेदनशील है. इसीलिए उन्होंने आते ही पत्रकारिता विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है. नए पत्रकार जो निष्पक्ष पत्रकारिता करना चाहते है, वे इस विश्वविद्यालय डिग्री ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है, प्रदेश का विकास करना.