राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Unemployment in Rajasthan : थोथा चना बाजे घना जैसी है प्रदेश सरकार की युवाओं को रोजगार देने की घोषणा : कर्नल राज्यवर्धन - Rajyavardhan Singh Rathore on unemployed youth in Rajasthan

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि युवाओं को रोजगार देने की घोषणा थोथा चना बाजे घना मुहावरे को चरितार्थ करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर सरकार बनाई थी, लेकिन युवा आज भी इनके लिए तरस (Rajyavardhan Singh Rathore on unemployed youth in Rajasthan) रहा है.

Rajyavardhan Singh Rathore targets congress govt
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन

By

Published : Feb 26, 2022, 10:46 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने शनिवार को कोटपूतली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप (Rajyavardhan Singh Rathore targets congress govt) लगाते हुए कहा कि सरकार की युवाओं को रोजगार देने की घोषणा 'थोथा चना बाजे घना' मुहावरे को चरितार्थ करती है.

राज्यवर्द्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ नौटंकी करने वाली सरकार साबित हुई है. इसे युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. वर्ष 2019-20 के बजट में 50,074, वर्ष 2020-21 के बजट में 53,181 एवं वर्ष 2021-22 के बजट में 52,350 युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. अब सरकार ने एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर गुमराह किया है.

पढ़ें:जमवारामगढ़ हत्याकांड : महिला अपराधों में राजस्थान देश में नंबर वन, सरकार को केवल सत्ता में रहने की चिंता : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं. राजस्थान में बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है. युवाओं के रोजगार मांगने पर लाठीचार्ज किया जाता है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बडे़ वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहे है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान के युवाओं के सामने पेपर लीक या रद्द होने जैसी चुनौतियां आ रही हैं. जीवन में कभी चुनौतियों से हार नहीं माननी चाहिए. चुनौतियों से लड़कर जो जीवन में आगे बढ़ता है, वही चैम्पियन होता है.

पढ़ें:राजस्थान सरकार की हरकतें सरकार जैसी कम और विपक्ष जैसी ज्यादा लगती है: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम मोराद में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. केन्द्र सरकार के खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के द्वारा ग्रामीण प्रतिभाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details