राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाईवे की समस्या कांग्रेस सरकार की ही देन, मुझे राजनीति नहीं सिर्फ सेवा करनी आती है : कर्नल राज्यवर्धन सिंह - Jaipur Delhi Highway

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग योजना (Rajyavardhan Singh Rathore on Jaipur Delhi Highway) के समय अनेक भूलें की, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ा. इस तरह हाईवे की समस्या कांग्रेस सरकार की देन बताते हुए राठौड़ ने कहा कि वे सेना से राजनीति में आए, इसलिए राजनीति नहीं सिर्फ सेवा करना जानते हैं.

Rajyavardhan Singh Rathore on Jaipur Delhi Highway
हाईवे की समस्या कांग्रेस सरकार की ही देन

By

Published : Mar 13, 2022, 10:37 PM IST

जयपुर. 'हाईवे की समस्या कांग्रेस सरकार की ही देन है, मैं सेना से राजनीति में आया हूं, इसलिए मुझे राजनीति नहीं सिर्फ सेवा करनी आती है.' यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का. दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के लिए 145.23 करोड़ रुपए स्वीकृ​त होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटपूतली में राठौड़ का स्वागत किया.

राठौड़ ने हाईवे की समस्या को कांग्रेस सरकार की देन बताते हुए कहा कि इस हाईवे की योजना (Rajyavardhan Singh Rathore on Jaipur Delhi Highway) पर कार्य करते समय कांग्रेस ने अनेक भूल की. जिसका नुकसान क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण के समय भी बानसूर कट, सब्जी मंडी, बीडीएम अस्पताल आदि थे, लेकिन कांग्रेस ने जन सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखा. यदि कांग्रेस सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस हाईवे का निर्माण करवाती, तो 2012 में ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता.

पढ़ें:राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयास लाए रंग...सरकारी स्कूल मालावाला में जल्द खुलेगी एनसीसी जूनियर एयर विंग

राठौड़ ने कहा मैं सेना से राजनीति में आया हूं. इसलिए मुझे राजनीति नहीं सिर्फ सेवा करना ही आता है. किसी कार्य में देरी हो सकती है, लेकिन दरवाजा बंद नहीं हो सकता. पिछले कार्यकाल में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के बीच 13 फ्लाईओवर का काम पूर्ण किया गया है, क्योंकि निर्माण कम्पनी के साथ सरकार की शर्त थी कि जब तक पूर्व में बनाई गयी योजनाओं का कार्य पूर्ण नहीं होगा. तब तक नया कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या समाधान के लिए 25 लाख रुपए काफी नहीं : कर्नल राज्यवर्धन

राठौड़ ने कहा कि हम जो भी कार्य करते हैं, वह अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए करते हैं. मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि ऐसा कुछ करें जिससे हमारी भावी पीढ़ी का जीवन सरल हो सके. इसी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाए हैं. साथ ही इस हाईवे की समस्या को दूर करने के लिए अनेक बार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मुलाकात की.

पढ़ें:सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे

कोटपूतली में केन्द्रीय विद्यालय के लिए मांगी जमीन : राठौड़ ने कोटपूतली के ग्राम चानचकी में स्व. मास्टर दुदाराम दायमा एवं शांति देवी की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि अगर राज्य सरकार कोटपूतली में दस एकड़ जमीन उपलब्ध करवाए और उसमें विद्यालय भवन निर्माण होने तक किराए कि बिल्डिंग उपलब्ध करवा दे, तो अतिशीघ्र कोटपूतली में केन्द्रीय विद्यालय प्रारम्भ हो सकता है. उन्होंने प्रदेश में होने वाली व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक और तृतीय श्रेणी अध्यापकों की परीक्षा तिथि और सिलेबस की शीघ्र घोषणा करने की मांग की है, जिससे युवाओं को परीक्षा की तैयारी करने के लिए उचित समय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details