जयपुर. 'हाईवे की समस्या कांग्रेस सरकार की ही देन है, मैं सेना से राजनीति में आया हूं, इसलिए मुझे राजनीति नहीं सिर्फ सेवा करनी आती है.' यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का. दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के लिए 145.23 करोड़ रुपए स्वीकृत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटपूतली में राठौड़ का स्वागत किया.
राठौड़ ने हाईवे की समस्या को कांग्रेस सरकार की देन बताते हुए कहा कि इस हाईवे की योजना (Rajyavardhan Singh Rathore on Jaipur Delhi Highway) पर कार्य करते समय कांग्रेस ने अनेक भूल की. जिसका नुकसान क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण के समय भी बानसूर कट, सब्जी मंडी, बीडीएम अस्पताल आदि थे, लेकिन कांग्रेस ने जन सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखा. यदि कांग्रेस सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस हाईवे का निर्माण करवाती, तो 2012 में ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता.
राठौड़ ने कहा मैं सेना से राजनीति में आया हूं. इसलिए मुझे राजनीति नहीं सिर्फ सेवा करना ही आता है. किसी कार्य में देरी हो सकती है, लेकिन दरवाजा बंद नहीं हो सकता. पिछले कार्यकाल में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के बीच 13 फ्लाईओवर का काम पूर्ण किया गया है, क्योंकि निर्माण कम्पनी के साथ सरकार की शर्त थी कि जब तक पूर्व में बनाई गयी योजनाओं का कार्य पूर्ण नहीं होगा. तब तक नया कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाएगा.