जयपुर. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को आमेर में धरना प्रदर्शन किया. किरोड़ी लाल मीणा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आमेर के कूकस स्थित हीरो कंपनी के प्लांट के पास पहुंचे. यहां भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. पुलिस ने भीड़ को कंपनी के गेट के अंदर घुसने से रोक लिया. इसके बाद कंपनी के गेट पर बैठकर किरोड़ी लाल मीणा ने धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर बृजेन्द्र सिंह भाटी सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. किरोड़ी लाल मीणा ने कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इकोलॉजिकल जोन पर बड़े कॉरपोरेट्स हाउस बना दिए गए हैं. लेकिन, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है.
इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में पहुंचे. बांध के बहाव क्षेत्र में बने अतिक्रमण के सामने बैठकर किरोड़ी लाल मीणा ने धरना प्रदर्शन किया और बहाव क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटाने की मांग की. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश होने के बाद भी बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमणों को नहीं हटाया गया. बहाव क्षेत्र में जगह-जगह पर प्रभावशाली लोगों ने अपने फार्म हाउस और रिसोर्ट बना रखे हैं.