राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के नए मुख्य सचिव का राजीव स्वरूप ने संभाला पदभार - राजीव स्वरूप ने मुख्य सचिव का कार्यभार

राजीव स्वरूप ने मुख्य सचिव का शुक्रवार को पद संभाल लिया. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना एक बड़ी चुनौती है. जिस पर हमें सफलतापूर्वक कामयाबी हासिल करनी हैं.

gehlot government, राजीव स्वरूप
राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

By

Published : Jul 3, 2020, 4:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया राजीव स्वरूप ने मुख्य सचिव का चार्ज संभाल लिया हैं. पूर्व सीएस डीबी गुप्ता ने हस्ताक्षर करके राजीव स्वरूप को चार्ज सौंपा. कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही सीएस राजीव स्वरूप ने कहा कि सरकार ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसे वो पूरी ईमानदारी और विश्वास के साथ पूरा करेंगे.

राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

नए मुख्य सचिव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नई जगह के साथ नई जिम्मेदारियां मिलने के बाद नई चुनौतियां भी हैं. कोरोना काल में आर्थिक राह आसान करना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. साथ ही सीएस ने कहा कि कोरोना संकट के कारण देश और राज्य के सामने एक गंभीर और अभूतपूर्व चुनौती है. राज्य को स्वस्थ्य सेवाओं के आधार पर सामान्य करना है. खास तौर से जब हम अनलॉक की तरफ चल रहे हैं. इससे पहले 3 महीने सब कुछ बंद रहा है. ऐसे में अब प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को भी पटरी लाना है.

यह भी पढ़ें.पूनिया ने आमेर का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं, कोरोना संकट से जूझ रहे टूरिस्ट गाइडों को बांटा राशन

सीएस राजीव स्वरूप ने कहा कि इस संकट में मुख्यमंत्री ने जो मुझ पर भरोसा किया है, उसको पूरा करेंगे. वर्तमान समय में कोरोना एक बड़ी चुनौती है. जिस पर हमें सफलतापूर्वक कामयाबी हासिल करनी है. साथ ही सभी को साथ लेकर चलना है और बड़ी तेजी से काम करना हैं.

मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को समय पर मिले, यह सुनिश्चित करना होगा. इस दौरान पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने नए मुख्य सचिव को गुलदस्ता देते हुए बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details