राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: वार्ड स्तर पर हेरिटेज निगम करवाएगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी तक - राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2022-23 का आयोजन वार्ड स्तर पर हेरिटेज निगम करवाएगा. इन खेलों का आयोजन 26 से 31 जनवरी तक किया (Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel from Jan 26 to 31) जाएगा. इन खेलों में भाग लेने के लिए 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.

Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel from Jan 26 to 31 on ward level under Heritage Nigam
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: वार्ड स्तर पर हेरिटेज निगम करवाएगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी तक

By

Published : Jan 2, 2023, 10:32 PM IST

जयपुर. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2022-23 का आयोजन 26 से 31 जनवरी तक किया जाएगा. राजधानी में हेरिटेज निगम वार्ड स्तर पर ओलंपिक खेलों का आयोजन कराएगा. इसके लिए निगम ने एक समिति का गठन किया है. साथ ही खेलों के आयोजन के लिए क्लस्टर बनाने का काम जोन उपायुक्त को सौंपा गया है. खेलों के इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा (registration for Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel) सकेंगे.

हेरिटेज निगम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाने के लिए वार्ड स्तर पर कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़), फुटबॉल और बॉस्केटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इस संबंध में हेरिटेज निगम मेयर ने बताया कि निगम स्तर पर ओलंपिक के आयोजन के लिए अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी है. जो खेलों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न तैयारियां और कार्यों को सम्पादित करेगी.

पढ़ें:गांव के बाद अब शहरी क्षेत्रों में 26 जनवरी से शुरू होंगे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

इस समिति में उपायुक्त मुख्यालय अनिता मित्तल, उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष वर्मा, हवामहल जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा, किशनपोल जोन उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, आदर्श नगर जोन उपायुक्त सुरेश कुमार राव, सिविल लाइन जोन उपायुक्त दीपाली भगोतिया, वरिष्ठ लेखाधिकारी अनिल कुमार शर्मा, उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा और एनालिस्ट कम प्रोग्रामर वैभव को शामिल किया गया है. ओलंपिक तैयारियों को लेकर गठित समिति ने सोमवार को औपचारिक रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है. साथ ही क्लस्टर बनाने का कार्य जोन उपायुक्तों को सौंपा गया है.

पढ़ें:सरकार कर रही शहरी ओलंपिक की तैयारी, 2 साल पहले हुए स्टेट गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को आज भी प्राइज मनी का इंतजार

आपको बता दें कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में किसी भी आयु का व्यक्ति (महिला/पुरूष) भाग ले सकता है. इन खेलों में भाग लेने वाले व्यक्तियों का पंजीयन शुरू कर दिया गया है. खेलों में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति 10 जनवरी तक rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. पंजीयन के लिए खिलाड़ी के जन आधार कार्ड की प्रविष्टि होगी. जन आधार पर रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी का चयन होगा. इसके बाद जिले, वार्ड, खेल का चयन कर और आखिर में submit पर क्लिक करना होगा. पोर्टल पर व्यक्तिगत या फिर टीम के रूप में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details