राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: कांग्रेस पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहा- कांग्रेस का विधायक बताने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम - कांग्रेस पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का तंज

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया और कहा कि कांग्रेस से नेताओं का बिखराव शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस की स्थिति ऐसी होगी जैसे टीबी के मरीज के बारे में बताने पर कभी 10 हजार का इनाम मिलता था. ऐसे में अब कांग्रेस का विधायक बताने पर 1 लाख का इनाम दिया (Rajendra Rathore attack on Gehlot govt) जाएगा.

Rajendra Rathore attack on Gehlot govt
Rajendra Rathore attack on Gehlot govt

By

Published : May 19, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 12:27 PM IST

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला

जयपुर. राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ उनके खुद के नेताओं व विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. पेपर लीक प्रकरण से लेकर पूर्ववर्ती राजे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई न करने जैसे तमाम आरोप लग रहे हैं और ये सभी आरोप कांग्रेस के नेता ही उनकी सरकार पर लगा रहे हैं. वहीं, अब दूसरी ओर भाजपा ने भी कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों को मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. पूर्व सांसद सुभाष महरिया सहित कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब कांग्रेस में बिखराव शुरू हो गया है. आने वाले समय में कांग्रेस की हालत ठीक वैसी ही होगी, जैसे पहले टीबी का मरीज बताने पर 10 हजार का इनाम दिया जाता था. उसी तरह से कांग्रेस का विधायक बताने पर एक लाख का इनाम दिया जाएगा.

कांग्रेस का विधायक बताओ और 1 लाख पाओ -नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज जिस तरह से पूर्व सांसद सुभाष महरिया सहित ब्यूरोक्रेट्स व अन्य पार्टी के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है, उससे अब यह साफ हो गया है कि कांग्रेस का बिखराव तय है. राठौड़ ने कहा कि जब कांग्रेस पांच सितारा होटल में अपने विधायकों को पहरे में रखी थी, तब विधायक मन मसोसकर रह गए थे. लेकिन आज इस डूबते जहाज से समझदार लोग आहिस्ते-आहिस्ते किनारा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - जिस पेपर लीक मुद्दे पर सचिन पायलट ने खोला मोर्चा, उसी को कारण बता भाजपा में शामिल हुए सुभाष महरिया

राठौड़ ने सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को केंद्र कर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ लोग यात्राओं के जरिए उन्हें ललकार रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में कांग्रेस की हालत ठीक वैसी ही होगी, जैसे एक वक्त पर टीबी के मरीज के बारे में बताने पर 10 हजार का इनाम दिया जाता था. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस विधायक ढूंढ कर लाने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा.

उल्टी गिनती शुरू -इस बीच प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में कांग्रेस के नेता व विधायक एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन इस घमासान से प्रदेश की जनता त्रस्त है. कुछ ऐसे ही हालात प्रदेश कांग्रेस में भी बने हुए हैं. मौजूदा आलम यह है कि पार्टी के नेता अब कांग्रेस को लात मारना शुरू कर दिए हैं और उनके सामने भाजपा एक बेहतर विकल्प है. यही वजह है कि वो भाजपा में शामिल हो रहे हैं. जिसका पार्टी खुले दिल से स्वागत कर रही है.

अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने इस साढ़े 4 साल के शासन में जो भ्रष्टाचार किया है, उससे राज्य की जनता त्रस्त हो गई है. प्रदेश में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है तो वहीं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यही कारण है कि अब कांग्रेस के नेता व विधायक भी उससे किनारा करने लगे हैं. जोशी ने कहा कि आजादी के बाद ऐसी पहली सरकार है, जिसने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Last Updated : Jun 16, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details