जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे. गहलोत सरकार का ये आखिरी बजट होगा. माना जा रहा है कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के नजरिए से यह बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. यही वजह है कि गहलोत सरकार ने बजट के लिए सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में बजट का लाइव प्रसारण करने के निर्देश दिया है. वहीं, राज्य सरकार के इस निर्देश पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
पहली बार बजट थीम लीक: उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पहली बार बजट से पहले बजट की थीम को लीक किया गया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने बजट की थीम को लीक करने का अपराध किया है. राठौड़ ने कहा कि बचत, राहत और बढ़त 10 फरवरी को जो बजट होगा वह गहलोत सरकार का आखिरी बजट होगा. इसके बाद कांग्रेस को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.
पढ़ें:Subhash Garg On Budget 2023: सुभाष गर्ग का बड़ा दावा, बोले- बजट को याद रखेगा राजस्थान
उन्होंने कहा कि सरकार की शर्मनाक हार और उसकी छाया इस बजट में होगी, क्योंकि सरकार कर्जे में डूबी है. जीडीपी का 39.8 फ़ीसदी कर्जा सरकार के माथे पर है. कभी पूरी न होने वाली योजनाओं की घोषणा इस बजट में होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को गहलोत एक बार फिर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करेंगे. विपक्ष बजट का पर्दाफाश सदन से लेकर सड़क के बाहर करेगा.
युवाओं के साथ धोखा होगा:बीजेपी नेता ने कहा कि युवाओं के लिए बजट का दावा खोखला साबित होगा. युवाओं के अरमान कुचलने का अपराध यह सरकार पहले कर चुकी है. 400 करोड़ रुपए 18 महीने में परीक्षा शुल्क के नाम पर युवाओं से लिए गए. 16 बार पेपर लीक इस सरकार के माथे पर कलंक है. उन्होंने कहा कि सर्वाधिक बेरोजगारी में हम दूसरे नंबर पर है. युवाओं की आत्महत्या का सरकार पर बोझ है. लोक लुभावनी बातें करने से कुछ नहीं होगा.