राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा रेप कांड पर राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के जंगलराज के कारण ही प्रदेश में हो रही ऐसी घटनाएं

राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने दौसा में 6 वर्षीय मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. राठौड़ शुक्रवार को जयपुर स्थित जेके लोन अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित मासूम बच्ची और परिजनों से मुलाकात की. साथ उन्होंने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

दौसा रेप कांड पर राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना
दौसा रेप कांड पर राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 9:39 PM IST

जयपुर:दौसा में 6 साल की मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शुक्रवार को जेके लोन अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकत की. राठौड़ ने इस दौरान कांग्रेस की कड़े शब्दों में निंदा की.

राठौड़ ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस राज में जर्जर कानून व्यवस्था का ही नतीजा रहा कि कभी गैंगस्टर घर में घुसकर सरेआम गोलियों से हत्या की वारदात को अंजाम देते हैं तो कभी हमारी मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी पर उतारू हो जाते हैं. कांग्रेस के जंगलराज के कारण ही प्रदेश में ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है .

पढ़ें:शादी समारोह में परिजनों के साथ गई 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, जेके लोन अस्पताल में हुआ बच्ची का ऑपरेशन

बहन-बेटियों की दयनीय स्थिति: राठौड़ ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े हो या राजस्थान पुलिस का अधिकृत मासिक प्रतिवेदन, यह सभी चीख-चीख कर दुष्कर्म के मामले में देशभर में पहले पायदान पर पहुंच चुके राजस्थान में बहन-बेटियों की दयनीय स्थिति की हकीकत स्वयं ही बयां करते रहे लेकिन कांग्रेस सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी भी राजस्थान की धरा पर आकर पर्यटक की भांति भ्रमण करती रही और महिला अपराधों पर मौन रही. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इतना ही नहीं महिला दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को रोकने की बजाए सरकार में रहे जिम्मेदार मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर दुष्कर्मियों का हौसला बुलंद करते रहे और महिलाओं की सुरक्षा को हाशिये पर रख दिया.

अपराधियों की कमर तोड़ना ही भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता: उन्होंने कहा कि 5 सालों में ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा है जब दुष्कर्म की घटनाएं घटित नहीं हुई हो. राठौड़ ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में दुष्कर्म, हत्या, अपहरण, गैंगस्टर और भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को विरासत में देने का कुकृत्य किया है जिसे जड़ से खत्म करना और अपराधियों की कमर तोड़ना ही भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी. भाजपा के सुशासन में बहन-बेटियां बिना किसी डर के कहीं भी आ जा सकेंगी और अपराधी अपराध करने से पहले लाख बार सोचने को विवश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details