जयपुर.श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दी. कांग्रेस के आरोपों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो बयान दे रहे हैं या आरोप लगा रहे हैं, वो गलत है. उन्हें संविधान के प्रावधानों की जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस तरह की बात कर रहे हैं. सुरेंद्र पाल टीटी को मंत्री बनाने को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट से जोड़कर देखना गलत है.
संविधान के प्रावधानों की जानकारी नहीं: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को संविधान के प्रावधानों की जानकारी नहीं. संविधान के आर्टिकल 164 (4) के प्रावधानों के तहत किसी भी व्यक्ति को बिना निर्वाचित हुए 6 माह तक मंत्री पद धारण करने का अधिकार है. इस संवैधानिक प्रावधान के अनुसार मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल की और से भी व्यक्ति को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. उसके बाद 6 महीने के अंदर उसे विधानमंडल का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी है.
पढ़ें:सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाने का विरोध, कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग को दी शिकायत