जयपुर. आदिवासियों के आस्था के स्थल मानगढ़ धाम को लेकर सियासत जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मानगढ़ धाम को हर हाल में राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक का दर्जा देने बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया (Rathore hits back at CM Gehlot over Mangarh issue) है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री के बयान को सियासत भरा कहते हुए सवाल उठाया कि गहलोत तीसरी बार सीएम हैं, उन्हें अब तक क्यों याद नहीं आई मानगढ़ धाम की?
अब क्यों याद आई: राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मानगढ़ धाम आए थे. पीएम मोदी ने मानगढ़ को राष्ट्रीय सरंक्षित स्मारक घोषित नहीं किया, बल्कि कहा कि चार राज्यों के साथ मिलकर केंद्र सरकार स्मारक को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 52 साल तक कांग्रेस का शासन रहा. सीएम गहलोत का तीसरा कार्यकाल समाप्ति की ओर जा रहा है. उन्होंने अपने शासनकाल में मानगढ़ धाम के आदिवासियों के लिए क्या किया. इसके बारे में भी जनता को बताएं.
पढ़ें:मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करने पर गहलोत के मंत्री ने उठाए सवाल...
राठौड़ ने कहा कि मानगढ़ को लेकर सीएम का बयान सियासत से भरा है. उन्हें इस प्रकार की ऐतिहासिक जगह पर सियासत नहीं करनी चाहिए. राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए दिए बयान देने से पहले सीएम को याद कर लेना चाहिए कि वे तीसरी बार सीएम बने हैं. उन्हें पूरा मौका मिला था, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया. मानगढ़ पर जो कुछ काम हुआ है, वो भैरोंसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुआ. कोरे गाल बजाने से कुछ नहीं होने वाला है.