जयपुर. दौसा में एक बार फिर पुजारी की हत्या ने चुनावी समय में सियासी पारे को गरमा दिया है. गहलोत सरकार में एक के बाद एक महंत और पुजारियों पर हो रहे हमले को लेकर भाजपा ने निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति की वजह से प्रदेश में पुजारी और महंत सुरक्षित नहीं हैं. हर महीने एक पुजारी या महंत की हत्या हो रही है. बदमाशों को सरकार का संरक्षण है, लेकिन महंत और पुजारी की हत्या इस कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक है, जो इसे लेकर बैठेगा.
सरकार के माथे पर कलंक : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दौसा के अंदर एक बार फिर एक निर्दोष पुजारी की हत्या हुई और यह पहली बार नहीं है. राजस्थान में हर महीने कहीं न कहीं मंदिर की पूजा करने वाले पुजारी या महंत इन बदमाशों के निशाने पर हैं. राठौड़ ने कहा कि सरकार की तुष्टिकरण की निति और बदमांशों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से इन हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि सरकार की सरपरस्ती में इस प्रकार की घटना घटित हो रही है, जो इस कांग्रेस के माथे परकलंक है.