जयपुर. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर घेराबंदी और तनातनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अब भाजपा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर बयानबाजी के इतर सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस भी भाजपा को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है. यानी कि दोनों ही ओर से वार-पलटवार जारी है. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उदयपुर में पुलिस के जवान पर हुए हमले की घटना पर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया और सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया.
राठौड़ ने तेज किए हमले -उदयपुर में पुलिस के जवान पर हुए हमले पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में आपराधिक तत्वों में कानून का डर नहीं है. यही कारण है कि यहां अब खुलेआम पुलिस के जवान पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अब प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रदेश में कानून के रखवाले ही अपराधियों के समक्ष बेबस हो तो वहां की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो गृह विभाग के मुखिया भी हैं, उनके कमजोर नेतृत्व के कारण ही पुलिस को अपराधियों के समक्ष घुटने टेकने पड़ रहे हैं.