राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तू और मैं की जगह हम पर बात होती तो ज्यादा अच्छा होता: राजेंद्र राठौड़

संविधान दिवस के अवसर पर गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. जहां विपक्ष ने आरोप लगाया कि जिन मुद्दों पर बात होनी चाहिए थी उन मुद्दों पर सार्थक चर्चा नहीं हो पाई. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सत्ता पक्ष की हठधर्मिता के चलते बहस अपनी ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाई.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, Deputy Leader Rajendra Rathore
जेंद्र राठौड़ ने कहा विधानसभा के विशेष सत्र में सार्थक विषयों पर नहीं हो पाई चर्चा

By

Published : Nov 28, 2019, 10:45 PM IST

जयपुर. 70 वें संविधान दिवस के अवसर पर गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. जहां विपक्ष ने आरोप लगाया कि जिन मुद्दों पर बात होनी चाहिए थी उन मुद्दों पर सार्थक चर्चा नहीं हो पाई. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सत्ता पक्ष की हठधर्मिता के चलते बहस अपनी ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाई.

जेंद्र राठौड़ ने कहा विधानसभा के विशेष सत्र में सार्थक विषयों पर नहीं हो पाई चर्चा

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि मौलिक कर्तव्य पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा हो, इस उद्देश्य के साथ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. लेकिन सत्ता पक्ष की हठधर्मिता के चलते और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की छींटाकशी के चलते बहस ऊंचाइयां नहीं ले पाई.

राठौड़ ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास था कि आज के दिन उन शहीदों की शहादत को नमन किया जाए, जिनके कारण लोकतंत्र और विश्व का सबसे बड़ा संविधान को हम अपनाए हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने जिस इच्छाशक्ति के साथ विशेष सत्र बुलाया था सत्ता पक्ष की हठधर्मिता के चलते वह सारगर्भित चर्चा नहीं हो पाई.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में संविधान और मूल कर्तव्यों पर चर्चा के दौरान आर्टिकल 370 और 35 A का हुआ जिक्र

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सार्थक चर्चा जरूर की. राठौड़ ने कहा कि यदि तू और मैं की जगह हम पर बात होती तो ज्यादा अच्छा होता. बता दें कि 70 वें सविधान दिवस के अवसर पर यह विशेष सत्र बुलाया गया था और सविधान को लेकर इस पर चर्चा होने थी.

लेकिन विपक्ष का आरोप है कि जिन मुद्दों को लेकर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए थी उन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई और सत्तापक्ष ने आरएसएस और मोदी पर टिप्पणी कर चर्चा को किसी ओर दिशा में ले जाने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details