राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राठौड़ ने बोहरा को सदन में कही ये बड़ी बात, नाराज विधायक ने बताया महिला विरोधी - कांग्रेस विधायक पर राठौड़ का हमला

गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने (Leader of Opposition Rajendra Rathod) कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा पर व्यंग्य भरे अंदाज में तंज कसा. जिसपर पहले तो सदन में ठहाके लगे, लेकिन कुछ समय के बाद बोहरा ने खुद को नौसिखिया करार देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष को तर्कों के जरिए शांत करा दिया.

सदन में जमकर हुई तूतू-मैंमैं
सदन में जमकर हुई तूतू-मैंमैं

By

Published : Sep 22, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:20 PM IST

जयपुर:राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने (Leader of Opposition Rajendra Rathod) कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा पर व्यंग्य भरे अंदाज में तंज कसा. जिसपर पहले तो सदन में ठहाके लगे, लेकिन कुछ समय के बाद बोहरा ने खुद को नौसिखिया करार देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष को तर्कों के जरिए चुप करवा दिया.

दरअसल, सदन में राजस्थान माल व सेवा कर संशोधन विधेयक- 2022 पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान सदन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोल रहे थे. इस बीच राजाखेड़ा से आने वाले कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने बीच में कुछ कहने की कोशिश की तो राजेंद्र राठौड़ ने उन पर व्यंग्य भरे अंदाज में तंस कसा. जिसके बाद सदन में ठहाके लग गए. राठौड़ ने कहा कि वो लिफाफा देखकर मजमून भांप लेते हैं.

हालांकि, आसन पर मौजूद सभापति राजेंद्र पारीक ने इस दौरान बीच में टोक रहे विधायक बोहरा को समझाया और कहा कि आप वित्तीय विषय के बहुत बड़े ज्ञानी हैं, लेकिन अपना ज्ञान जब आपका नंबर आए, तभी व्यक्त करें. वहीं, राठौड़ के बयान पर बोहरा ने आपत्ति जताई. साथ ही उनके बयान को सदन की कार्यवाही से बाहर करने की भी अपील की गई. इसके बाद सभापति ने बयान को कार्यवाही से बाहर करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें - स्पीकर सीपी जोशी ने बीजेपी विधायक को लगाई फटकार, बोले- मंत्री धारीवाल को देख न बने सांड

सभापति के हस्तक्षेप के बाद यह मामला भले ही कुछ समय के लिए शांत हो गया हो, लेकिन अपनी बारी आने पर विधायक बोहरा ने उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ पर पलटवार किया. उन्होंने खुद को नौसिखिया करार देते हुए कहा कि चूरू से आने वाले विधायक महिला विरोधी होंगे यह उन्हें पता नहीं था. बोहरा यही नहीं थमे, उन्होंने आगे कहा कि सरकार महिलाओं को स्मार्टफोन दे रही हैं. जिसका विरोध किया जा रहा है, लेकिन आपके क्षेत्र में भी 50 फीसदी आबादी महिलाओं की ही है. कहीं ये आगे आपको भारी ना पड़ जाए.

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details