राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 करोड़ लोग जिस भाषा को बोलते हैं, उसकी फाइल अब तक केंद्र सरकार के पास लंबित है : बीडी कल्ला

हेरिटेज स्टेट राजस्थान आज 70 साल का हो गया. इस मौके पर प्रदेशभर के स्मारकों पर विशेष साज-सज्जा की गई तो पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश भी रखा गया. वहीं, राजस्थान दिवस को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में भी प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री राजस्थानी भाषा में ही संबोधित करते हुए नजर आए.

बीडी कल्ला

By

Published : Mar 31, 2019, 12:02 AM IST

जयपुर. हैरिटेज स्टेट राजस्थान आज 70 साल का हो गया. इस मौके पर प्रदेशभर के स्मारकों पर विशेष साज-सज्जा की गई तो पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश भी रखा गया. वहीं, राजस्थान दिवस को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में भी प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री राजस्थानी भाषा में ही संबोधित करते हुए नजर आए.

दरअसल, धोरों की धरती से हाईटेक होने का सफर तय करने वाला राजस्थान आज 70 साल का हो गया. इसे लेकर प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में जहां सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी की समस्या थी, वहां आज सारे काम हाईटेक हो चले हैं, यहां तक कि राजधानी में मेट्रो भी चल रही है.

बीडी कल्ला

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले एक लोहे की परात में पानी भरकर नहाया करते थे. वहीं, आज हर घर में नल से शुद्ध पानी आता है. हालांकि, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने राजस्थानी भाषा को अब तक मान्यता नहीं मिलने से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि एक तरफ 15 से 20 लाख लोगों के द्वारा बोली जाने वाली भाषा को तो मान्यता मिली हुई है. वहीं, 8 करोड़ लोग जिस भाषा को बोलते हैं, उसकी फाइल अब तक केंद्र सरकार के पास लंबित चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details