जयपुर.राजस्थानी फिल्म डायरेक्टर विपिन तिवारी के निर्देशन व तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म बाहुबली में राजस्थान के कई रंग देखने को मिलेंगे. साथ ही फिल्म अहिंसा का संदेश भी देगी. हाल ही में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर फिल्म का प्रोमो लॉन्च किया गया था. फिल्म को लेकर डायरेक्टर विपिन तिवारी ने बताया कि फिल्म महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित है. सुंदर गीत-संगीत से अलंकृत यह फिल्म तीन वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद बनकर तैयार हो सका है, जो आगामी आगामी 17 फरवरी से प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि इतिहास की वास्तविकता से रूबरू कराने के लिए इस फिल्म के फिल्मांकन में स्थानीय संस्कृति को खासा तरजीह दी गई है. इसमें आदिवासी जीवन शैली, भगोरिया मेला, ओगना का 12 महीने बहने वाले झरने के पीछे की कथा सहित कई चीजों को पहली बार सिनेमा के जरिए पेश करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंसा पर अहिंसा की विजय के महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हो कर प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और आदिवासियों के मसीहा मामा बलेश्वर दयाल ने दो दशक पहले इस विषय पर फिल्म बनाने की सलाह दी थी. फिल्म में सूत्रधार की भूमिका मामा से ली गई है.