जयपुर. राजस्थान के युवाओं को मंच प्रदान करने और राज्य की लुप्त लोक कला-संस्कृति के संवर्धन के लिए राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किये जाएंगे. यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टरों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ब्लॉक स्तर पर यह ये आयोजन 5 से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त और राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक किया जाएगा. जिसके माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम किया जाएगा.
उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क कर महोत्सव में प्रतिभागियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने और समयबद्ध तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए. लांबा ने बताया कि महोत्सव में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे.