जयपुर.राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. ऐसे में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व अन्य पदों के दावेदार आज रात 10 बजे तक अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी पद के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा.
जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के गहलोत गुट और पायलट गुट के नेता आमने-सामने नजर आते हैं, वैसा ही कुछ नजारा राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में भी दिखाई देगा. इनमें गहलोत और पायलट गुट आमने-सामने होंगे. भले ही अब तक किसी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल न किए हो, लेकिन आज रात तक गहलोत गुट और पायलट गुट के नेता ऑनलाइन आवेदन कर देंगे.
राजस्थान युवा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल किए जाएंगे. आज जिन 30 नेताओं की सूची जारी हुई है. उनमें से सचिन पायलट कैंप से पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया दावेदारी कर सकते हैं तो वहीं गहलोत कैंप से मंत्री चांदना पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सतवीर चौधरी पर दांव खेल सकते हैं.वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भांजे दुष्यंत राज का भी नाम सूची में शामिल है. लेकिन वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं. इस सूची में पूजा भार्गव, पूजा वर्मा, कांता ग्वाला और रेखा कुमारी के नाम भी शामिल हैं, जो यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं.