राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत के मास्टरस्ट्रोक ने लिखी नई पटकथा, खड़गे के सिर ऐसे सजा अध्यक्ष पद का ताज - सचिन पायलट

साल 2022 में कांग्रेस पार्टी को 22 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मिले. लेकिन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में राजस्थान की भूमिका भी साल 2022 की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक मानी जाएगी. जहां 25 सितंबर तक यह लगभग तय हो चुका था कि राजस्थान के तीन बार के मुख्यमंत्री और बीते 40 साल से ज्यादा से कांग्रेस आलाकमान के सबसे विश्वसनीय अशोक गहलोत ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, लेकिन नामांकन दाखिल करने के महज 1 सप्ताह पहले एक ऐसी घटना हुई जिसे राजस्थान की कांग्रेस राजनीति के साथ ही देश की कांग्रेस की राजनीति में तो हमेशा याद रखा ही जाएगा.

Rajasthan Political Crisis
अशोक गहलोत एक सप्ताह में ही बने बागी विधायकों में खेवनहार

By

Published : Dec 27, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 3:04 PM IST

विधायकों ने दिया इस्तीफा

जयपुर. साल 2022 समाप्त होने में महज कुछ दिन बचा है. ऐसे इस साल कई राजनीतिक घटनाक्रम (Rajasthan congress Year End Roundup) हुए. राजस्थान में गहलोत सरकार जाते-जाते बची. एक तरफ कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कर रही थी. दूसरी तरफ राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी पिच पर चौके-छक्के उड़ाए (Ashok Gehlot vs Sachin Pilot) जा रहे थे. यहां तक की दोनों कांग्रेस नेता के समर्थक खुलकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. दोनों तरफ से खूब बयानबाजी हो रही थी. इस बीच राजस्थान में पहली बार विधायक दल की बैठक नहीं हो सकी. गहलोत समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की आशंका में इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया था. चलिए एक नजर डालते हैं मल्लिकार्जु खड़गे के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में राजस्थान का भूमिका.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष में राजस्थान की भूमिका

सूबे में पहली बार नहीं हुई विधायक दल की बैठक और 91 विधायकों ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफा

विधायकों ने सौंपा इस्तीफा...

पढ़ें-गहलोत खेमे की बगावत: स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, नहीं हो पाई विधायक दल की बैठक

सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की.

गहलोत ने मांगी माफी...

पढ़ें-गहलोत ने माफी मांगी...कहा- नहीं लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव, CM का फैसला करेंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस के 3 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. तीनों नेताओं पर कार्रवाई पेंडिंग है.

तीनों नेताओं पर कार्रवाई पेंडिंग...

पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: धारीवाल, जोशी और राठौड़ को नोटिस की मियाद पूरी, कांग्रेस आलाकमान के एक्शन पर नजर

पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी राजस्थान, जानें क्या होगी आगे की रणनीति

Last Updated : Dec 27, 2022, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details