राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Year Ender 2022: कांग्रेस में सियासी संग्राम के बीच नौकरशाही में हुए कई बदलाव, 975 ब्यूरोक्रेट्स में फेरबदल - राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में तबादले

वर्ष 2022 कांग्रेस की गहलोत सरकार के लिए चुनौतियों से भरा रहा. सीएम गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच विवाद चरम पर रहा जिसके चलते कई उतार चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इस बीच नौकरशाही में भी कई बार परिवर्तन किया गया. कभी चहेतों को खुश करने के लिए तो कभी अन्य कारणों से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया गया. इस एक साल में 50 से ज्यादा तबादला सूची जारी की गई जिसमें 975 से अधिक ब्यूरोक्रेट्स (975 bureaucrats transfers in Rajasthan) इधर से उधर किए गए. पढ़ें पूरी खबर...

Rajasthan Year Ender 2022
975 bureaucrats transfers in Rajasthan

By

Published : Dec 28, 2022, 4:54 PM IST

जयपुर. साल 2022 विदा होने को है और 2023 के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. नए साल के स्वागत और उससे ढेरों उम्मीद के साथ ही बीते वर्ष कैसा रहा इसका आंकलन भी लोग कर रहे हैं. राजनीतिक स्तर पर कांग्रेस की गहलोत सरकार के लिए ये साल कैसा रहा और इस साल क्या-क्या हुआ इस पर भी नजर डाली जा रही है. ऐसे में वर्ष 2022 में कांग्रेस में सियासी संग्राम की बीच प्रदेश की गहलोत सरकार के लिहाज से बात करें तो इस वर्ष ब्यूरोक्रेसी में जमकर उठापटक (transfers amid political crisis in Rajasthan) देखने को मिली.

पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच विधायकों को खुश रखने के लिए सीएम गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी में कई बार बदलाव किए. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक (50 transfer list issued in 2022) गहलोत सरकार ने 50 से ज्यादा तबादला सूचियां जारी की हैं. ऐसे में साल भर में (975 bureaucrats transfers in Rajasthan) गहलोत सरकार ने 975 से ज्यादा ब्यूरोक्रेट्स को इधर-उधर किया है. इन ब्यूरोक्रेट्स में आईएएस-आईपीएस, आरएएस और आईएफएस अधिकारी शामिल हैं. हालांकि बार-बार तबादलों से राजकाज भी प्रभावित हुआ. हालात ये रहे कि कोई अधिकारी विभाग और काम को समझता इससे पहले ही उसका तबादला हो जाता था.

पढ़ें.Rajasthan Year Ender 2022: अपराधियों का रहा बोलबाला, राजस्थान को किया दागदार

560 से ज्यादा RAS के तबादले
राजनीतिक हलकों में भी चर्चा रही कि गहलोत सरकार में भले ही पूरे साल खींचतान रही हो, लेकिन नौकरशाहों की सर्जरी करने में सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तो राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को करना पड़ा है जिसमें सरकार ने अब तक 560 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है. राजनीति के जानकार बताते हैं विधायकों को ज्यादा पसंद अपने क्षेत्र में एसडीओ और एसडीएम होते हैं, यही वजह है कि इन एक साल में करीब 20 तबादला सूची जारी कर 560 से ज्यादा आरएएस अफसरों को बदला गया. आरएएस अफसरों की जब भी तबादला सूची आई तो वह ज्यादातर जम्बो सूची ही आई है. इसमें 25 अप्रैल को 239, 27 जुलाई को भी 27, 5 अक्टूबर को 201 और 8 नवंबर को 75 आरएएस की तबादला सूची शामिल है.

पढ़ें.Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत ने गद्दार बोलकर तोड़ा तो राहुल ने एसेट बताकर फिर जोड़ा, राजस्थान की 'राजयात्रा' रही जोड़ तोड़ वाली

15 तबादला सूची के जरिए 275 आईएएस के तबादले
जनवरी 2022 से लेकर अब तक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 15 के करीब तबादला सूची जारी हुई है जिनमें 275 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. 16 जनवरी को 52 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी हुई थी तो उसके बाद 13 अप्रैल 2022 को भी 69 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए. जुलाई माह में भी 29 आईएएस और 28 अक्टूबर को भी 30 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी जिनमें कई बड़े चेहरे भी शामिल थे. इन 275 तबादलों में सीएम गहलोत ने कमोबेश सभी जिलों के जिला कलेक्टर भी बदल दिए.

पढ़ें.Rajasthan Year Ender 2022: दिल को दहलाती हैं ये तस्वीरें, इन्हें भूलना चाहेगा राजस्थान!

10 तबादला सूची के जरिए 95 आईपीएस के तबादले -
प्रदेश की गहलोत सरकार के लिए कानून व्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती रही है. महिला हिंसा, नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म, लूट, गैंगवार ये ऐसी घटनाएं रहीं जिनकी वजह से गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर रहे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम गहलोत ने पुलिस महकमे में भी फेरबदल में कोई कमी नहीं रखी. एक साल में करीब 20 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए. 10 जनवरी 2022 से लेकर अब तक गहलोत सरकार ने 10 से ज्यादा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादला सूची जारी की. इनमें 22 जनवरी को 20 अधिकारियों, 30 जून को 32 अधिकारियों, 4 जुलाई को 16 आईपीएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी की थी. वहीं फारेस्ट सेवा में 45 IFS अधिकारियों के तबादले भी किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details