जयपुर.महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को पोषण से जुड़े 'जिम्मेदारी अभियान' की शुरुआत की है. ये अभियान मां और बच्चों के पोषण से जुड़ा हुआ है. इस अभियान का आगाज महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया है.
मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि, पूरे देश में सितंबर महीने को पोषण महीने के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में राजस्थान में महिला और बाल विकास विभाग ने बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से संबल बनाने और कुपोषण को दूर रखने के लिए ये अभियान शुरू किया है. जिसका नाम है 'जिम्मेदारी अभियान'. ये अभियान प्रदेश भर में चलाया जाएगा. जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण से जुड़ी जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएंगी. साथ ही इस मौके पर बच्चों के पोषण से जुड़ा एक गीत भी रीलिज किया गया. राजस्थान के लोक गायक मामे खान ने ये गीत तैयार किया है और मामे खान ने ही वर्चुअल इस गाने की लॉन्चिंग की.