राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित - गर्मी में बारिश से यातायात प्रभावित

गुरूवार देर रात को तेज आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कहीं लोगों के घरों के उपर लगे टीनशेड उड गए तो कहीं पेड़ उखड़ने की वजह से यातायात बाधित हो गए.

जयपुर में आंधी तूफान में गिरे पेड़
जयपुर में आंधी तूफान में गिरे पेड़

By

Published : May 26, 2023, 8:31 AM IST

Updated : May 26, 2023, 9:18 AM IST

जयपुर में आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश

जयपुर . गुरूवार देर रात राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कई जगह पर आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जिसमें राजधानी जयपुर में कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए. कहीं घरों और दूकान के उपर पर लगे टीनशेड उड़ गए तो कई जगहों पर बिजली गुल हो गई. आंधी तूफान से कुछ जगहों पर मकान की दीवार गिरने की सूचनाएं भी सामने आई है. राजधानी जयपुर में मानसरोवर, दिल्ली रोड, आमेर और शहर समेत अन्य कई जगह पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. रात को आए तेज तूफान के चलते कई जगहों पर नुकसान हुआ है. हालांकि जनहानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है.

जयपुर में आंधी तूफान में लोगों के घरों के टीनशेड उडे

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार के लिए करीब 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का यह लो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है.

जयपुर में आंधी तूफान में गाड़ी क्षतिग्रस्त
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 39 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 40 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 38.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें तो फिर इस बार नौतपा नहीं तपेगा, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत जानिए क्या है इसका कारण

गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज तूफानी हवाएं शुरू हो गई. तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. देर रात तक मूसलाधार बारिश हुई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई. मानसून से पहले ही जयपुर समेत कई जगहों पर आसमान से आफत की बारिश हुई है. तेज आंधी और तूफान के कारण जगह जगह पर पेड़ उखड़ गए. तूफान के साथ बारिश होने से राजधानी जयपुर में कई जगहों पर वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. आमेर में एडवोकेट विकास बुनकर की कार घर की दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं आमेर रोड पर कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. कई जगहों पर टीन टप्पर उड़कर काफी दूर जाकर गिर गए. छोटी चौपड़ के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. राजधानी जयपुर में कई जगह पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. 26 और 27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28 और 29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.

Last Updated : May 26, 2023, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details