जयपुर.प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खेतों में सुबह के समय बर्फ जमी नजर आ रही है. बांसवाड़ा और किशनगढ़ में भी पेड़ों पर ओस की बूंदें बर्फ में बदल गई. वहीं, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, पिलानी समेत कई शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. इन शहरों में लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली है. रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में रात के साथ दिन में भी तापमान बढ़ गया है. दिन का तापमान अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तरी भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण नॉर्दन विंड का फ्लो कम हो गया है. इसके कारण तापमान में मामूली इजाफा हुआ है. 12 दिसंबर से राजस्थान में तापमान नीचे गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से आज और कल बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 11 दिसंबर से यह सिस्टम हल्का पड़ेगा, तो वापस नॉर्दन विंड का फ्लो बढ़ेगा. जिसके बाद मैदानी इलाकों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्दी के तेवर तेज होंगे. 12 दिसंबर से रात और दिन का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आने की संभावना है. वहीं माउंट आबू, फतेहपुर में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच सकता है.
पढ़ें- तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के कारण कई इलाकों में भारी बारिश, आंध्र में NDRF की 10 टीमें तैनात
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 25.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 30 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 27.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 25.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 26.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 26.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 10.4 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 6.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 15 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
जयपुर समेत अन्य जगहों पर कोहरा छाए रहने के साथ ओस की बूंदें भी जमी हुई नजर आ रही है. माउंट आबू और फतेहपुर में ओस की बूंदें हल्की बर्फ की परत के रूप में दिखाई दे रही है. सुबह के अलावा दिन में भी ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. सर्दी से राहत पाने के लिए लोग धूप में बैठे नजर आते हैं.