जयपुर.प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ ही तापमान में गिरावट (Rajasthan Winter Alert) हो रही है. आगामी दिनों में सर्दी और भी ज्यादा तेज होगी. नवंबर के आखिरी दिनों में तापमान और भी कम रहने की संभावना है. दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. वहीं, रात का तापमान में कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. सुबह के समय वाहनों और फसलों पर ओस की बूंदें भी नजर आती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और भी गिरावट होने की संभावना जताई गई है. जयपुर में सुबह ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिला.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 27.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 29.6 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें-आज शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, साढ़े 17 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन
बीकानेर में 31 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 28.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 28.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.6 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 15.4 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 8.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 14.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.2 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सुबह और शाम को चलने वाली सर्दी हवाएं भी तापमान में गिरावट की वजह बन रही है. कई जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. रात के साथ ही दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्दी बढ़ने के साथ ही सर्दी और जुखाम जैसी बीमारियों का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है.