जयपुर.प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर बढ़ रहा है. प्रदेश में कई जगहों पर शीत लहर ठंड (Rajasthan Winter Alert) बढ़ाएगी. बीती रात फतेहपुर में सबसे कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शेखावाटी अंचल समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है.
मौसम विभाग की मानें तो अधिकांश जगहों पर तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है. शनिवार को कोटा, भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. विभाग के अनुसार कोटा, भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर चल सकती है. अधिकांश इलाकों में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस औसत से कम है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 27.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 25.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें-सर्दियों में परेशान करने लगती हैं स्किन की ये बीमारियां, बचना है तो पढ़ें काम की खबर
जोधपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.3 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें-Rajasthan Weather Update: प्रदेश में उत्तरी हवाओं के असर से बढ़ रहा सर्दी का असर, तापमान में गिरावट
फलौदी में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 13.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
इस सीजन में पहली बार सभी शहरों का रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. सबसे गर्म शहर माने जाने वाले बाड़मेर, जैसलमेर समेत अन्य जगहों पर भी तापमान में गिरावट का दौर जारी है. राजस्थान में अगले 1 सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है. उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. सीकर, चूरू और झुंझुनू में अगले एक-दो दिन में हल्की सर्द हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठंड तेज हो सकती है.