जयपुर.प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर (Rajasthan Winter Alert) बढ़ रहा है. तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी में भी तेजी हुई है. बीती रात फतेहपुर सीकर का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस और चूरू का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीतलहर का असर हावी होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होने की भी संभावना जताई गई है. दिसंबर की शुरुआत में प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंचने लगा है. सर्दी के तेवर शेखावाटी अंचल में लगातार हावी हो रहे हैं. कुछ जगहों पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी बढ़ने के आसार हैं.
पढ़ें-प्रदेश में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी बढ़ने के आसार, शीतलहर का अलर्ट
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 27.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 30.6 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 31 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 25.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.8 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें-Special : फर्टिलाइजर की कमी से जूझ रहे किसानों के सामने नकली खाद, बीज और दवा का भी संकट...कोटा संभाग में फेल हुए 42 नमूने
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 12 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11.9 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.8 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने राजस्थान में ठंड के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. तापमान में गिरावट की वजह पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते चलने वाली हवाएं है. पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फबारी की संभावना है. राजस्थान में दिसंबर महीने में सर्दी का असर ज्यादा होगा. मौसम में कोई नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने के बाद ही बदलाव देखने को मिलेगा. फिलहाल, एक सप्ताह तक उत्तर भारत में कोई नया तंत्र सक्रिय होने की संभावना नहीं है.