जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में फिर से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में फतेहपुर का तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. माउंट आबू का तापमान 4 डिग्री, चूरू का 4.6 डिग्री और बीकानेर का 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राजधानी जयपुर में गलन भरी सर्दी का एहसास आमजन को हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे में तापमान में गिरावट होने की संभावना है.इसके साथ ही सर्दी में गलन भी बढ़ने की संभावना है.लोग सर्दी से बचने के लिए कई जतन भी करते नजर आ रहे हैं.भारत में सक्रिय हुए हल्के प्रभाव के पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.उत्तरी हवाओं का दौर फिर से हावी होगा.इन हवाओं के चलने से सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, गंगानगर, बीकानेर समेत कई शहरों में तापमान अगले 1 से 2 दिन में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.बुधवार को कोटा और उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने की संभावना है.
पढ़ें- तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश, प्रभावित जगहों पर स्कूल बंद
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 27.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 28 डिग्री सेल्सियस.
जैसलमेर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 28 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 27.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28 डिग्री सेल्सियस, बारां में 26.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 24.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 26 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 13.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भूमध्य सागर में इस बार किसी तरह का प्रभावी तंत्र नहीं बन रहा. आगामी 7 से 8 दिनों तक उत्तर भारत में कोई नया मजबूत तंत्र सक्रिय होने के आसार नहीं है. 20 दिसंबर तक राजस्थान समेत उत्तर और मध्य भारत के दूसरे राज्यों में कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ेगी.