राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Winter Alert: राजस्थान में सर्दी का सितम, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन - राजस्थान में बढ़ी ठंड

Rajasthan Winter Alert: राजस्थान में नवंबर महीने में ही दिसंबर जैसी सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभवना है. विभाग के अनुसार नवंबर के आखिरी दिनों में तापमान में गिरावट होगी.

Rajasthan Winter Alert
Rajasthan Winter Alert

By

Published : Nov 22, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 9:57 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी का एहसास (Rajasthan Winter Alert) होने लगा है. देश में पहाड़ी जगह पर बर्फबारी और सर्द हवाओं ने राजस्थान की आबोहवा में ठंडक घोल दी है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने तेज ठंड के अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं. शेखावाटी अंचल समेत जयपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ समेत करीब 10 जिलों में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का असर सबसे ज्यादा होगा. प्रदेश में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

प्रदेश में नवंबर के महीने में ही दिसंबर जैसी सर्दी का एहसास हो रहा है. उत्तरी हवाओं से सर्दी जोर पकड़ रही है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट होगी. चूरू, माउंट आबू, फतेहपुर में ठंड का असर ज्यादा बढ़ेगा. इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. नवंबर के आखिरी दिनों में तापमान में गिरावट होगी.

अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 27.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- हिमाचल में पर्यटन को लगे पंख! 31 अक्टूबर तक पहुंचे 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक

बीकानेर में 28.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 27.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 21 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 16 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 13.4 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें-प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट, सबसे कम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री और चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस

बीकानेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 12 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 12.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 14 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.9 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

बढ़ रही ठिठुरन- मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है. सुबह के समय वाहनों और फसलों पर ओस की बूंदें भी नजर आ रही है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी है. सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है. कई जगहों पर सुबह के समय कोहरा छाए नजर आ रहा है.

शेखावटी अंचल में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड- अधिकतर जगह पर दिन का तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. रात का तापमान अधिकतर जगह पर 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ सर्दी में तेजी होने की संभावना है. शेखावटी अंचल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी. नवंबर के आखिरी दिनों में शेखावटी का तापमान जमाव बिंदु के आसपास दर्ज होने की संभावना है. कृषि अनुसंधान केंद्र के निदेशक शीशराम ढाका ने बताया कि पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल सर्दियां जल्दी आ गई हैं. पिछले 4-5 दिन में तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. आज सुबह का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Last Updated : Nov 22, 2022, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details